10 बैंको को मर्ज करके 4 बड़े बैंक बनाने की घोषणा से नाराज बैंकिंग सेक्टर की दो बड़ी यूनियनों, ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) ने 27 मार्च को हड़ताल करने का आह्वान कर चुकी हैं। 27 मार्च को हड़ताल है और 28 को चौथा शनिवार और 29 को रविवार होने के कारण लतातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे।
एटीएम में भी हो सकती है कैश की किल्लत
लगातार 3 दिन बैंक बंद रहने के कारण एटीएम में कैश की किल्लत भी हो सकती है। इसीलिए अगर आपको कैश की जरूरत है तो पहले ही इसका इंतजाम कर लें। हालांकि इंटरनेट बैंकिग चालू रहेगी जो लोगों के लिए राहत की बात है।
किसका किस बैंक में होगा विलय?
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक का विलय होगा। इस विलय के बाद बनने वाला बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा। केनरा बैंक के साथ सिंडिकेट बैंक का विलय होगा। विलय के बाद यह देश का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। यूनियन बैंक का आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के साथ विलय होगा। विलय के बाद बनने वाला बैंक देश का पांचवां सबसे बड़ा सरकारी बैंक होगा। इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक विलय के बाद देश का सातवां सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा।