लोहावट पंचायत समिति की 37 ग्राम पंचायतों में चुनाव के लिए 244 उम्मीदवाराें ने सरपंच पद के लिए अावेदन किए। जिसमें विशनावास में सरपंच पद के लिए 12, जाटावास में 9, इन्दों की ढाणी द्वितीय में 4, जेरिया में 4, पल्ली प्रथम में 6, शैतानसिंह नगर में 12, नाैसर में 20, नयाबेरा में 6, छीला में 2, चैनपुरा में 5, जागुबाना की ढाणी में 8, आमला में 7, सदरी में 6, मूलराज में 9, रूपाणा जैताणा में 9, भीकमकोर में 6, जंभेश्वर नगर में 6, चिकनीनाड़ी चंदनपुरा में 10, बेन्दों का बेरा में 9, ढेलाणा में 4, धाराबागा पुराण में 6, दयाकौर में 5, जालोड़ा में 11, डेरियों की ढाणी में 8, भजननगर में 5, केरलानाड़ा में 1, हीरा मोतीनगर में 4, हरिओमनगर में 13, भीयाड़िया में 4, धोलासर में 4, विष्णुनगर में 1, में चन्द्रनगर में 6, पल्ली द्वितीय में 2, रामदेवनगर में 6, कालीमाली में 1 व हंसादेश में 12 लाेगाें ने सरपंच पद के लिए नामांकन किए।
पंचायतीराज चुनाव
फलोदी. ग्राम पंचायत ढढू में प्रधान अभिषेक की मां, प|ी और बहन ने भरा नामांकन।
जनवरी को नामाकंन होंगे
जनवरी को नामाकंन होंगे
को नाम वापस ले सकेंगे
को नाम वापस ले सकेंगे
14
14
सेखाला: सरपंच के 20 पदाें के लिए 142 ने भरा नामांकन
बालेसर/सेखाला/केतुकलां| पंचायती राज चुनावों को लेकर बुधवार को पंचायत समिति सेखाला में 21 में से 20 ग्राम पंचायतों में से 142 जनों ने सरपंच पद के लिए आवेदन किए। बालेसर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा ने बताया कि गुरुवार को आवेदन पत्रों की जांच के बाद नाम वापसी के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन कर चुनाव चिन्ह आवंटन किए जाएंगे। सेखाला की 21 ग्राम पंचायताें में से भालू लक्ष्मणगढ़ को छोड़कर शेष 20 में से एक भी पंचायत में सिंगल आवेदन नहीं आया। कनोड़िया पुरोहितान में सरपंच पद के लिए सर्वाधिक 28 जनों ने आवेदन किए। ग्राम पंचायत खिरजां आशा एवं लवारन में दो दो आवेदन व दूसरे नम्बर पर सेखाला में 3 प केतु मदा में 4 आवेदन आए। बावड़ी में सरपंच के लिए 7, खिरजा फतेहसिंह में 7 व केतु कलां में 10 जनाें ने आवेदन किए।
लोहावट. पूर्व सरपंच सत्यनारायण विश्नोई ने बड़ी भीड़ के साथ नामांकन दाखिल किया।
देचू: सरपंच के 30 पदाें के लिए 191 नामांकन दािखल
देचू| देचू पंचायत समिति में 33 में से 30 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए बुधवार काे नामांकन हुए। वहीं शेष 3 ग्राम पंचायत रिड़मल नगर, रावत नगर व भोजाकोर के चुनाव द्वितीय चरण में होंगे। देचू में सरपंच का चुनाव निर्विराेध हुअा। वहीं 11 वार्डाें में से 10 वार्डाें में निर्विराेध पंच चुने गए। एक नंबर वार्ड से 2 अावेदन अाए। वहीं सगरा में सरपंच के 2 व वार्डपंच में 16, फतेहगढ़ में सरपंच के 2 अावेदन व सभी 5 वार्ड पंच निर्विरोध, आसरलाई में सरपंच के 5 व 7 में 5 पांच वार्ड में निर्विरोध, 2 वार्ड में 5 आवेदन, चांदसमा में सरपंच के 5 व वार्डपंच के 11, गोविंदपुरा में सरपंच के 5 व वार्डपंच के 12, शिवपुरा में सरपंच के 6 व वार्डपंच के 13, कोलू निम्बायत में सरपंच के 5 व वार्डपंच के 18, जेठाणिया में सरपंच के 10 व वार्डपंच के 18, खियासरिया में सरपंच के 16, वार्डपंच के 13, मंड़ला खुर्द में सरपंच के 10 व वार्डपंच के 17, कोलू राठौड़ा में सरपंच के 5 व वार्डपंच के 13, खेड़ा बागोडिया में सरपंच के 5 व वार्डपंच के 25, मंड़ला कलां में सरपंच के 14 व वार्डपंच के 40, पीलवा में सरपंच 5 व वार्डपंच 53, कोलू पाबूजी में सरपंच के 13 व वार्डपंच के 22, सेतरावा में सरपंच के 6 व वार्डपंच के 18, जैतसर में सरपंच के 6 व वार्डपंच 11, वीरम देवगढ़ में सरपंच के 6 व वार्डपंच के 8, गुमानपुरा में सरपंच के 8 व वार्डपंच के 21, रामनगर में सरपंच के 9 व वार्डपंच के 20, भीवसागर में सरपंच के 6 व वार्डपंच 24, कलाऊ में सरपंच के 12 व वार्डपंच के 25, कनोड़िया महासिग में सरपंच के 12 व वार्डपंच के 22, बुड़किया में सरपंच के 7 व वार्डपंच के 8, ऊंठवालिया में सरपंच के 4 व वार्डपंच के 17, चाैरड़िया में सरपंच के 7 व वार्डपंच के 15, खेतसागर में सरपंच के 7 व वार्डपंच के 8, पदमपुर में सरपंच के 8 व वार्डपंच के 11, लालपुरा में सरपंच के 2 व वार्डपंच के 5 अावेदन अाए।
22
22
को वोटिंग के बाद मतगणना
को वोटिंग के बाद मतगणना
अाऊ: सरपंच के 17 पदों के लिए 105 व वार्डपंच के 320 नामांकन
अाऊ| आऊ पंचायत समिति के 20 में से 17 ग्राम पंचायतों के प्रथम चरण व 3 के चाैथे चरण में चुनाव हाेंगे। पहले चरण के चुनाव के लिए 17 ग्राम पंचायताें में बुधवार काे गर्मजाेशी के साथ नामांकन दाखिल किए गए। गाेविंद नगर ग्राम पंचायत में रुकमादेवी काे निर्विराेध सरपंच चुना गया। वहीं ग्राम पंचायत आऊ में सरपंच पद के लिए 7, सारणपुरा में 7, गोरछिया बेरा में 4, हाजी सागर में 4, लक्ष्मणनगर में 7, कृष्णनगर में 11, केरला में 4, इंदों का बास 7, बारसिंगो का बास 6, देणोक 7, उदय नगर 13, रिडमलसर 4, गोविंद नगर में 1, खारिया 4, पलीना 7, मोरिया 5 व मुंजासर 7 जनाें ने नामांकन किए। सर्वाधिक 13 नामांकन उदयनगर में हुए। इसी प्रकार वार्ड पंच के लिए 320 जनाें ने नामांकन किए।
धाेरू में पहला चुनाव, वह भी निर्विराेध
भोपालगढ़| कुड़ी ग्राम पंचायत से अलग कर बनाई गई नवगठित ग्राम पंचायत धोरू में पहले सरपंच चुनाव से पहले ही ग्रामीणों ने निर्विरोध निर्वाचन किया। अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित सीट पर दुर्गादेवी प|ी श्रवणराम मेघवाल को निर्विरोध चुना गया। गांव के 36 काैम के लाेगाें ने उनका मला पहनाकर स्वागत किया।
को उपसरपंच का चुनाव
23
सरपंच के 192 व पंच के 1286 पदाें के लिए गर्मजाेशी से नामांकन, अाज वापस ले सकेंगे