तेलंगाना (Telangana) में रेप कांड के चारों आरोपियों का शुक्रवार तड़के 3 बजे एनकाउंटर (Hyderabad Encounter) कर दिया गया है. इन चारों आरोपियों पर महिला वेटेरनरी डॉक्टर के साथ रेप का आरोप था. पुलिस का दावा है कि ये सभी आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में सभी आरोपी मारे गए हैं. इस एनकाउंटर पर क्रिकेटर हरभजन सिंह का रिएक्शन आया है. उन्होंने तेलंगाना सीएम केसीआर और तेलंगाना पुलिस की तारीफ की है.हरभजन सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा- ''बहुत बढ़िया तेलंगाना सीएमओ और पुलिस, यह दिखाने के लिए कि यह कैसे किया जाता है. किसी को भविष्य में फिर से ऐसा कुछ करने की हिम्मत नहीं होगी.'' एएनआई के ट्वीट में देखा जा सकता है कि लोग हैदराबाद पुलिस को कंधे पर बिठाए हुए हैं और उनको एनकाउंटर की बधाई दे रहे हैं.
एनकाउंटर के बाद हरभजन सिंह ने की हैदराबाद पुलिस की तारीफ, बोले- 'अब किसी की हिम्मत नहीं, जो...'