शराबी चालक ने पेट्रोल पंप को तोड़ने की दी धमकी, पुलिस की जीप को भी जेसीबी से उड़ाया

राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) जिले में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक एक पेट्रोल पंप संचालक को सिरफिरे शराबी जेसीबी चालक (Drunk jcb driver) ने पेट्रोल पंप (petrol pump) तोड़ने की धमकी दी. धमकी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो सिरफिरे चालक ने पुलिस की जीप (police jeep) को ही टक्कर मार दी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने जेसीबी चालक का पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार(arrest) कर लिया. वहीं जेसीबी चालक की यह करतूत पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई.

शराब के नशे में धुत होकर जेसीबी चालक ने पेट्रोप पंप पर मचाया उत्पात

घटना जिले के भोजासर थाना क्षेत्र स्थित आऊ गांव की है. पेट्रोल पंप संचालक के मुताबिक मंगलवार रात शराबी जेसीबी चालक महिपाल विश्नोई ने पहले तो पेट्रोल पंप तोड़ने की धमकी दी. उसके बाद आरोपी जेसीबी को लेकर पेट्रोल पर पहुंच गया. पेट्रोल पंप पर जेसीबी को देख पेट्रोल पंप संचालक इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिरफिरे जेसीबी चालक को समझाइश का प्रयास किया, लेकिन जेसीबी चालक ने आव देखा ना ताव और पुलिस की गाड़ी को ही पीछा से टक्कर मारकर कर उड़ा दिया.